पूरनपुर।रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुंह में काली पट्टी बांधकर मंहगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया।उन्होने शीघ्र ही रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को वापस लेने की मांग की है।
लगातार बढ़ रहे रसोई गैस के दाम के चलते रसोई का बजट बिगड़ गया है। उज्जवला योजना के तहत लाभार्थी अब महंगाई के चलते गैस सिलेंडर पर खाना बनाने के बजाय चूल्हों पर ही खाना बनाने को मजबूर हो रहे हैं। मंगलवार को समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के कार्यकर्ताओं ने रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर मुंह पर काली पट्टी बांध गैस सिलेंडर रखकर विरोध प्रदर्शन किया।सपा अल्पसंख्यक के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन मुन्ने मियां अंजाना ने कहा कि हजारों लोगों ने महंगाई के चलते सिलेंडर लेने बंद कर दिए हैं। घरों में लोग लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाकर खाने को मजबूर हो रहे हैं।सिलेंडर की कीमतों 400 रुपये से लेकर 1100 रुपये तक का सफर मिसाइल की तरह तय किया है।इससे आम आदमी मजदूर का वजट बिगड गया।
उज्जवला योजना के लाभार्थी को मिले सिलेंडर शौपीस वने हुए हैं।इससे उन्होने फिर से चूल्हों पर खाना वनाना शुरु कर दिया।उन्होंने कहा कि सरकार को गरीबों के हक में एक साल में तीन सिलेंडर मुफ्त देने चाहिए। बकाया सिलेंडरों पर सब्सिडी दी जाए।सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है।सरकार को गरीब के हकों को ध्यान में रखकर महंगाई कम करनी चाहिए।उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए शीघ्र ही दामों को वापस लेने की मांग की है।प्रदर्शन करने वालों में तौफीक अहमद कादरी,सुरेश भैया,महेश आजाद,नादिर रजा बरकाती,मानू अली चिस्ती,अंग्रेज सिंह,दिलदार हसन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
सवांददाता: रामगोपाल कुशवाह