पीलीभीत :बारिश ओलावृष्टि से रवि की फसल नष्ट होने पर किसानों को मुआवजा देने की मुख्यमंत्री से मांग।

कलीनगर (पीलीभीत)
बुधवार को जन कल्याण सुरक्षा संघ पीलीभीत के जिला संरक्षक रामस्नेही वर्मा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम कलीनगर को दिया, ज्ञापन में मांग की गई है कि पिछले तीन चार फसलें लगातार ओलावृष्टि एवं बारिश जैसी आपदाओं से नष्ट हो रही हैं जिससे किसान लगातार आर्थिक व मानसिक रूप से कमजोर होता जा रहा है जिसकी वजह से प्रदेश के अत्याधिक किसान अवसाद में पहुंचने के कारण आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं इसी क्रम में इस बार भी किसानों की फसलें गेहूं सरसों मसूर आम जैसी रवि की फसलें बरसात की वजह से नष्ट होने की कगार पर है जिससे किसान पूरी तरह से टूट चुका है लगातार किसान बड़े कर्ज में डूबता चला जा रहा है इसी को लेकर जन कल्याण सुरक्षा संघ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं किसानों ने मुख्यमंत्री से निष्पक्ष सर्वे कराकर किसानों को उनकी बरसात ओलावृष्टि तेज हवाओं से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा दिलाने की मांग की है ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रहमपाल सिंह यादव, प्रदेश अध्यक्ष युवा त्रिदेव वर्मा प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रेमराज वर्मा जिला उपाध्यक्ष अरविंद यादव कलीनगर नगर सचिव राजाराम पासवान जमुनियां साधन सहकारी समिति अध्यक्ष विद्याराम सरोज आदेश कुमार अमन श्रीवास्तव आदि के हस्ताक्षर है।