पीलीभीत पूरनपुर।सावन शुरू होते ही कावड़ यात्रा शुरू हो गई है। स्थानीय एवं बाहर के कावड़िए दूरदराज से गंगा जल लाकर आसाम रोड चौराहे,खमरिया पट्टी शहीद पार्क होते हुए नगर स्टेशन चौराहा होते हुए कुछ कावड़िए शेरपुर होते हुए धनारा घाट से भी जल लाकर आसाम चौराहा होते हुए गोला गोकरननाथ जल चढ़ाने जाते हैं। स्टेशन रोड और शेरपुर रोड पर कई मांस एवं शराब की दुकानें पड़ती है।मुख्यमंत्री के आदेश के है कि सावन माह तक सभी दुकानें बंद रहेगी।उसके बावजूद दुकानें खुली हुई है।ऐसे में कावड़ यात्रा के दौरान दुकानों से कोई घटना घटित हो सकती है।कोतवाली रोड स्थित गांधी पार्क का मेन गेट पूर्ण रूप से टूट कर जमीन पर गिर चुका है। जिससे पार्क के अंदर जाने का रास्ता बंद हो चुका है। भाजपा नेता रुम सिंह यादव,लक्ष्मी नारायण शर्मा,सुरेश चंद्र आजाद,प्रदीप कुमार,महेंद्र पाल,श्री कृष्ण सहित कई लोगों ने उपजिलाधिकारी को पत्र देकर मांस व शराब की दुकानें बंद कराए जाने की मांग की।