पूरनपुर/पीलीभीत। इकोत्तरनाथ मंदिर तक पहुंचाने के लिए रास्ता न होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। समस्या को लेकर कई लोगों ने केंद्रीय मंत्री को पत्र सौंपा था। लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका। तहसील क्षेत्र के सुप्रसिद्ध बाबा इकोत्तर नाथ मंदिर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बिंदु है।यह धार्मिक स्थल पर्यटन स्थल में शामिल हो चुका है। प्रत्येक अमावस्या पर मेला लगता है। साथ ही रोजाना धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं। मंदिर गोमती नदी से जुड़ा हुआ है। मंदिर तक पहुंचाने के लिए सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है। इसके अलावा अन्य कई कार्य सुविधाओं यहां आने वाले पर्यटकों का श्रद्धालुओं को भारी आवश्यकता होती है। मंदिर तक पहुंचाने के लिए कोई भी सड़क नहीं है। जिससे श्रद्धालु जंगलों से होकर गुजरने को मजबूर हो रहे हैं। कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद को समस्या को लेकर पत्र सोपा था। लेकिन अभी तक कोई अमल नहीं हो सका है। शहीद ग्रामोत्थान विकास समिति के विपिन मिश्रा,आर के दीक्षित,ओमकांत सहित कई लोगों ने बजट उपलब्ध कराकर सड़क बाउंड्री आदि का निर्माण करने की मांग की है।