पीलीभीत:कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग

पीलीभीत पूरनपुर।दरवाजे के सामने गोबर का ढेर लगाने के विरोध पर महिला को कोटेदार ने परिवार के सहयोग से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।किसी तरह से महिला ने जान बचाई। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरिया जयभद्र निवासी मुन्नी देवी ने बताया कि बीती रात्रि में कुछ शरारती तत्वों ने उसके दरवाजे के सामने गोबर का ढेर लगा दिया। सुबह जब उसने दरवाजा खोला तो उसने गोबर का ढेर देखा।इस पर उसने गांव के ही कुछ लोगों से शिकायत की आरोप है कि शिकायत से खफा होकर गांव के ही कोटेदार इंदर गिरी महिला के साथ गाली-गलौज करने लगा।महिला के विरोध करने पर इंदर गिरी ने अपने पुत्र राजीव,अलका देवी,आदि के सहयोग से महिला को मारना शुरू कर दिया।इस पर महिला वहां से भागने लगी।आरोप है कि सभी ने दौड़ा-दौड़ा कर महिला को जमकर पीटा।जिससे वह घायल हो गई।घटनाक्रम को लेकर खलबली मच गई।बड़ी संख्या में लोगों मौके पर पहुंच गए। पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।महिला ने कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर पुलिस को दी है। कोतवाल अशोक पाल ने बताया मामले की तहरीर पर जांच शुरू कर दी गई है।रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।