पीलीभीत :बाइक की टक्कर से दूध लेने जा रहे वृद्ध की मौत

पीलीभीत पूरनपुर।घर से दूध लेने जा रहे टेलर को तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी।हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुंचे परिजन घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे।जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।कार्यवाही की मांग को लेकर परिजनों ने अस्पताल गेट पर शव रखकर हंगामा कर जाम लगा दिया।पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन देकर परिजनों को बमुश्किल समझाया।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
नगर के मोहल्ला साहूकारा निवासी प्यारेलाल 60 वर्षीय सिलाई कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। सोमवार को सुबह प्यारेलाल घर से पैदल होटल से दूध लेने के लिए जा रहे थे।इसी दौरान पूरनपुर माधोटांडा रोड पर स्थित शनि धाम मंदिर के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने प्यारेलाल को टक्कर मार दी। घटनाक्रम को लेकर खलबली मच गई।सूचना पर पहुंचे परिजन आनन फानन में उपचार के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे।जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।उसके बाद बाइक चालक फरार होने लगा।जिसको देख कर राहगीरों ने पकड़ लिया।आरोप है कि कुछ बिशेष समुदाय के लोगों ने जबरन हमला कर दिया।हाथापाई कर युवक को छुडाकर फरार हो गए।मृतक के परिजन रोते विखलते अस्पताल पहुंच गए।उन्होंने अस्पताल गेट के सामने सड़क पर शव रखकर हंगामा कर जाम लगा दिया।जाम की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। कोतवाल अशोक पाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।पुलिस ने परिजनों को काफी समझाने का प्रयास किया।लेकिन परिजन बाइक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अडे रहे।पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।करीब एक घंटे तक सड़क जाम रही। घटनाक्रम को लेकर लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।इस मामले में पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।एकाएक हुई घटना को लेकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। कोतवाल अशोक पाल ने बताया बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।उसकी तलाश की जा रही है।शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।