पीलीभीत :प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के सर्वे की तिथि बढ़ी।

पीलीभीत /प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के सर्वे का कार्य जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में चल रहा है। पूर्व में सर्वे किये जाने की अन्तिम तिथि 31 मार्च, 2025 निर्धारित थी। भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सर्वे की तिथि को एक महीने बढ़ाकर 30 अप्रैल, 2025 कर दिया गया है। जिससे कि समस्त ग्रामों, उनके मजरों एवं आबादी वाले क्षेत्रों में कोई भी परिवार सर्वे से छूट न जाये। सर्वे कार्य हेतु 281 सर्वेयर ग्राम पंचायतों में सर्वे का कार्य आवास प्लस सर्वे मोवाईल ऐप के द्वारा कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त यदि कोई लाभार्थी अपना सर्वे स्वयं करना चाहे, तो एन्ड्रायड मोवाईल पर आवास प्लस सर्वे ऐप डाउनलोड करके अपने परिवार का सर्वे स्वयं कर सकता है। जनपद में अभी तक 94269 परिवारों का सर्वे किया जा चुका है, जिसमें से 19255 परिवारों ने सेल्फ सर्वे किया है। सर्वे में आने वाली समस्या के लिए अपने विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी, सर्वेयर से सम्पर्क कर समाधान कराया जा सकता है।

Leave a Comment