पीलीभीत : पूर्व प्रधानी चुनाव में वोट ना देने की रंजिश के चलते दलित युवक तथा महिला के साथ घर में घुस कर मारपीट करने का मामला कोतवाली जहानाबाद पुलिस ने दर्ज किया है।जहानाबाद पुलिस के द्वारा दर्ज किए गए मुकदमा कॉपी के आधार पर कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम ढकिया नथा निवासी ठाकुरदास पुत्र रामस्वरूप के द्वारा जहानाबाद पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया गया । जिसमें बताया गया है कि प्रधानी चुनाव में वोट ना देने की रंजिश के चलते गांव के ही निवासी प्रेम बहादुर उर्फ ननकू लाल पुत्र झम्मन लाल तथा महावीर और गौरव कुमार पुत्र गण तुलसीराम ने घर में घुसकर मेरी पत्नी के साथ गाली गलौज करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर मारपीट की है। मेरे द्वारा दी बचाव करने पर उक्त सभी लोगों ने मुझे भी मारा पीटा है । इस मारपीट में मेरी पत्नी के काफी खुली ब गंभीर चोटें आई हैं। वही ठाकुर दास ने प्रार्थना पत्र देकर पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने मीडिया को बताया है प्रार्थना पत्र मिला है । प्रार्थना पत्र के आधार पर नामजद प्रेम बहादूर उर्फ ननकू लाल पुत्र झम्मन लाल, महावीर और गौरव कुमार पुत्रगण तुलसी राम निवासी ग्राम ढकिया नथा
कोतवाली जहानाबाद जनपद पीलीभीत के खिलाफ जहानाबाद पुलिस के द्वारा धारा 323 504 506 452 तथा अनुसूचित जाति अधिनियम के अंतर्गत 3(1)(घ) के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मुकदमा की तफ्तीश क्षेत्राधिकारी सदर के द्वारा की जाएगी। तफ्तीश पूरी होने के बाद आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वीरेंद्र सिंह यादव की खास रिपोर्ट। मो 094757679893