पीलीभीत: पुलिस अधीक्षक श्री जयप्रकाश द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के विचारों एवं कार्यो का उल्लेख जगाने के लिए साइकिल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया ।

पीलीभीत: वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के परिपेक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय पीलीभीत श्री जयप्रकाश द्वारा पुलिस लाइन परिसर में स्वामी विवेकानंद जी के विचारों एवं उनके कार्यों के अलख जगाने के साइकिल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महोदय की धर्मपत्नी श्रीमती अर्चना महोदया द्वारा हरी झंडी दिखाकर साइकिल दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया तथा विजेताओं को पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। महोदय द्वारा पुलिस लाइन परिसर के आवासों में रह रहे पुलिस कर्मियों के बच्चों के मानसिक विकास हेतु पुलिस लाइन परिसर में ही अध्ययन कक्ष का बच्चों द्वारा फीता कटवा कर शुभारंभ किया गया जिसका उद्देश्य है कि जो बच्चे लॉकडाउन की वजह से बाहर विद्यालयों में पढ़ने नहीं जा पा रहे हैं, उन बच्चों के लिए अध्ययन कक्ष में सभी पाठ्यक्रम/पत्रिकाएं एवं प्रमुख अखबारों को सम्मिलित कर बच्चों को पढ़ने हेतु उपलब्ध कराया गया है साथ ही बच्चों के खेलने हेतु बाल वाटिका का सौंदर्यीकरण/ बच्चों के खेलने के नए उपकरण व क्रीडा स्थल को पुलिस लाइन परिसर में ही बच्चों के लिए उपलब्ध कराया गया है। महोदय द्वारा पुलिस लाइन परिसर के आवासों एवं पार्कों की साफ सफाई का निरीक्षण आवासों की दीवारों पर वॉल पेंटिंग परिसर के अंदर पर्सनल हाइजीन के प्रति जागरूकता फैलाने तथा वामा सारथी ग्रीन हर्बल वाटिका की देखरेख हेतु पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया।

रिपोर्ट :फूल चंद राठौर पीलीभीत