पीलीभीत: साइबर क्राइम पीलीभीत ने आधार कार्ड (फ्राड ऑनलाइन) के माध्यम से निकले पैसे कराए वापस।

पीलीभीत शिवम अग्रवाल पुत्र जगदीश अग्रवाल निवासी छत्रपति शिवाजी कॉलोनी थाना सुनगढ़ी पीलीभीत के साथ आधार कार्ड फिंगरप्रिंट क्लोन के माध्यम से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ₹30000 के धनराशि निकाली गई जिसका प्रार्थना पत्र 08/12/ 2021 को दिया गया था

श्रीमान दिनेश कुमार पी पुलिस अधीक्षक जनपद पीलीभीत के कुशल निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में साइबर क्राइम टीम जनपद पीलीभीत द्वारा जनपद में ऑनलाइन धोखाधड़ी व अपराधों पर नियन्त्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत साइबर क्राइम सेल द्वारा विभिन्न बैंकों/वॉलेट से सम्पर्क कर आवेदक शिवम अग्रवाल (उपरोक्त) के साथ हुई धोखाधडी की धनराशि ₹30000 आवेदक के खाते में जमा कराने में सफलता प्राप्त की।

साइबर क्राइम सेल टीम:

  1. नि0 श्री अजय कुमार यादव प्रभारी साइबर क्राइम सेल पीलीभीत।
  2. कम्प्यूटर आपरेटर “A”श्री अंकुर कुमार साइबर क्राइम सेल पीलीभीत।
  3. आरक्षी श्री अनुज कुमार साईबर क्राइम सेल पीलीभीत।
  4. आरक्षी श्री अंकित कुमार साइबर क्राइम सेल पीलीभीत।