पीलीभीत/ पूरनपुर: पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में साइबर हेल्प डेस्क टीम थाना पूरनपुर में साइबर जागरुकता अभियान के अन्तर्गत गन्ना कृषक महाविद्यालय पुरनपुर में आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को साइबर अपराधों के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए साइबर अपराधों से बचाव, भारत सरकार द्वारा जारी साइबर हेल्पलाइन नं0 1930 व साइबर कम्पलेन्ट बेवसाइट www.cybercrime.gov.in एवं साइबर अपराध से सम्बन्धित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।