पूरनपुर। सुप्रसिद्ध काली मठ मंदिर और मां पीतांबरा शक्ति पीठ तकिया दीनापुर में चल रहे महायज्ञ में भारी भीड़ उमड़ रही है। यहां सोमवार को पूर्णाहुति व भंडारा दोपहर में होगा। महंत बाबा सूरज गिरि जी महाराज ने लोगों को आमंत्रित किया है। पिछले एक सप्ताह से तकिया दीनारपुर स्थित मंदिर पर चल रहे महायज्ञ में भारी भीड़ उमड़ रही है। नगर पालिका अध्यक्ष सहित कई लोग भंडारे का आयोजन भी यहां कर चुके हैं। निरंतर प्याऊ के कार्यक्रम चल रहे हैं। दिन में महायज्ञ और रात में प्रवचन होता है जिसमें काफी संख्या में श्रद्धा पहुंचते हैं। रविवार को भी यहां दर्शन पूजन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ देव की परिक्रमा करके पुण्य लाभ प्राप्त किया। महंत बाबा सूरज गिरी महाराज ने बताया कि 26 मई सोमवार को दोपहर में पूर्णाहुति होगी और उसके बाद भंडारा शुरू होगा जो देवी मां की इच्छा तक चलता रहेगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से पूर्णाहुति व भंडारे में पहुंचने की अपील की है।
पीलीभीत : तकिया मंदिर पर चल रहे महायज्ञ में उमड़ रही भीड़, पूर्णाहुति व भंडारा कल
