पीलीभीत:मौनी अमावस्या पर शारदा में उमड़ेगा जनसैलाब

हजारा पीलीभीत । शारदा नदी पर मौनी अमावस्या को आस्था का जनसैलाब बढ़ेगा । इसको लेकर श्रद्धालु के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है ।‌ सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम को लेकर पुलिस महकमे ने तैयारी पूरी कर ली है ।‌ इस दौरान धनारा घाट के पीपों के पुल से आवागमन बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं ।
हजारा में शारदा नदी के तट पर साधु महात्माओं द्वारा कल्पवास लिए हुए हैं । जहां माघी रामनगरिया मेला चल रहा है ।‌ शनिवार को मौनी अमावस्या पर शारदा में डुबकी लगाने के लिए दूरदराज से लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है । इसी क्रम में समाजसेवी संस्थाओं के लोग भंडारे की तैयारी में लगे हुए हैं ।‌ व्यवसाई लोग खेल खिलौने आदि की दुकाने सजा रहे हैं ।‌ साधु महात्माओं और ब्राह्मणों द्वारा धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं । शुक्रवार को रामनगरिया मेला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरनपुर की सीओ ज्योति यादव और हजारा इस्पेक्टर मनोज कुमार मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया है । सीओ ने महंत बाबा राघवदास के बीच बैठक कर कल्पवास में साधु-संतों के बारे में जानकारी ली है । मेला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इस्पेक्टर को जिम्मेदारी दी है । मेला में इंतजाम से निपटने के लिए पुलिस ने पीपे के पुल से शनिवार यानी 21 जनवरी को सभी वाहनों के निकलने पर रोक लगा दी है । ताकि मेले में किसी प्रकार की कोई घटना दुर्घटना न हो सके ।