पीलीभीत : पूरनपुर के प्रसाद टॉकीज में गदर2 देखने के लिए उमड़ी भीड़

पीलीभीत: पूरनपुर मे आज गदर 2 को लंबे समय से इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए बड़ा दिन साबित हुआ लंबे समय से लोग गदर 2 फिल्म का इंतजार कर रहे थे लेकिन गदर 2 की बुकिंग ने सबको चौंका कर रख दी थी आज 11 अगस्त को जब ग़दर 2 सिनेमाघर में लगी तब दर्शक अपने आप को बैठे फिल्म की शुरुआत में ही दर्शकों ने ताली बजाकर फिल्म का अभिवादन किया लोगों में एक अलग सी खुशी दिखाई दे रही थी वही सनी देओल की इस फिल्म को लेकर लोगों का कहना है कि वही पुरानी अंदाज में सनी देओल नजर आए हैं 22 साल बाद आई ग़दर एक प्रेम कथा के बाद गदर 2 को देखने के लिए सिनेमा हॉल के बाहर लंबी लंबी कतार नजर आए तारा सिंह की गुस्से से पाकिस्तान फिर काप उठा ग़दर 2 का जलवा इस तरह से कायम है कि पहले दिन ही अनुमान लगाया जा रहा है कि 40 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करेगा पीलीभीत जिला में मात्र एक ही सिनेमा हॉल है जो कि पूरनपुर मे स्थित है
ग़दर 2 के लिए सिनेमा हॉल में टिकट नहीं मिल पा रहे हैं हाउसफुल होने की वजह से कई लोगों को निराश घर लौटना पड़ा गदर 2 फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता थी कि यह फिल्म किस तरह से बनी है वही आपको बता दे की फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा के आधार पर ही बनी है यह फिल्म की शुरुआत में नाना पाटेकर ग़दर एक प्रेम कथा के बारे में सुनाते हैं जिसके बाद फिल्म की शुरुआत होती है वही गदर 2 फिल्म को लेकर गांव देहात से लेकर शहर तक युवा फिल्म देखने के लिए मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल तक पहुंच रहे हैं वहीं ऑनलाइन बुकिंग के मामले में भी काफी तेजी से सीट बुक हो जा रहे हैं जिस वजह से कई लोग इस फिल्म को आज 11 अगस्त फिल्म के लांचिंग के समय नहीं देख पाए हैं वह लोग निराश हैं ।