हजारा । मौनी अमावस्या पर शारदा नदी के धनारा घाट पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। बड़ी संख्या में पहुंचकर शारदा नदी में स्नान कर पूजा अर्चना की गई है।
माघ के पवित्र माह की मौनी अमावस्या पर स्नान और पूजा कर दान पुण्य करना बहुत शुभ माना जाता है । सम्पूर्ण भारतवर्ष में साधु संत कल्पवास करते हुए गंगा स्नान करते हैं। इस दिन प्रयाग, हरिद्वार आदि स्थानों पर कुंभ मेला लगता है। शारदा नदी में डुबकी लगाई तथा पूजा अर्चना की। कल्पवास कर रहे हैं। शनिवार को शारदा नदी से धनारा घाट पर साधु संतों को दान पुण्य किया गया है । पूरनपुर जानकी मंदिर के बाबा राघवदास, अखिल विश्व गायत्री परिवार भगवंतापुर तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बाबा जयगुरुदेव संस्था, महंत सूरज गिरी तकिया दीनारपुर, पिपरिया जय भद्र, युवा संगठन मजरा पश्चिम समेत कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा भंडारा का आयोजन कराया गया । जगह जगह पर भजन कीर्तन कर जय जयकार होती रही । सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस दलबल के साथ मौजूद रही । मेला के दौरान धनारा घाट पेंटून पुल से वाहनों का आवागमन बंद रखा गया ।