पीलीभीत : जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में भारत का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 01.12.2021 से 07.12.2021 तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के सप्ताह के रूप में मनाये जाने सम्बन्धी समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत किसानों को रबी की फसल के अन्तर्गत आच्छादित गेहूॅ, सरसों, मसूर की फसलों हेतु अधिक से अधिक किसानों का बीमा उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत कराने हेतु दिशा निर्देश प्रदान किये गये। उन्होंने कहा कि उक्त सप्ताह के अन्तर्गत सहकारी समितियों, बैंकों, किसान सहायको व बीमा हेतु नामित एजेंसी आपसी समन्वय स्थापित करते हुये प्रतिदिन अधिक से अधिक किसानों का बीमा कराते हुये किसानों को जागरूक करें कि उक्त योजना से फसल को किसी भी प्रकार की क्षति होने पर क्षतिपूर्ति की जाएगी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में विगत वर्ष में अपनी फसल का बीमा कराने वाले हरविन्दर सिंह ग्राम जमुनिया जगतपुर को फसल नष्ट होने पर रू0 72120, मगविन्दर सिंह ग्राम जमुनिया जगतपुर को फसल नष्ट होन पर रू0 55316, कुलविन्दर सिंह ग्राम जमुनिया जगतपुर को फसल नष्ट होन पर रू0 52345, गुरपेज सिंह ग्राम जमुनिया जगतपुर को फसल नष्ट होन पर रू0 52344, कुलविन्दर सिंह ग्राम कोन को फसल नष्ट होन पर रू0 55316 की सहायता राशि प्रदान की गई। किसान भाई ओलावृष्टि, अतिवृष्टि व अन्य प्राकृतिक आपदाओं में अपनी फसल के नुकसान से बचने हेतु आयोजित अभियान के अन्तर्गत अपनी फसल का बीमा अवश्य करायें। अभियान के सफल आयोजन व प्रचार प्रसार हेतु जिलाधिकारी ने प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रचार वाहन गांव में जाकर अधिक से अधिक किसानों को योजना के लाभ के बारे में जानकारी देते हुये मौके पर ही किसानों को बीमा कराने की कार्यवाही की जाये। गांवों में बैंकों द्वारा विशेष कैम्पों का आयोजन कर किसान क्रेडिट कार्ड के लाभार्थियों को उक्त योजना का लाभ प्रदान करें तथा बीमा हेतु अधिक से अधिक किसानों को प्रेरित करें। फसल बीमा से सम्बन्धित इफ्को के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि विगत माह में आई बाढ़ व अतिवृष्टि से हुये फसल नुकसान का लाभ किसानों को यथाशीघ्र प्रदान करने की कार्यवाही की जाये, जिससे अधिक से अधिक किसान प्रेरित होकर अपनी फसलों का बीमा करायें।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री देवेन्द्र प्रताप मिश्र, जिला कृषि अधिकारी डॉ0 विनोद कुमार, एलडीएम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।