अमरिया क्षेत्र में बुधवार सुबह गांव से कुछ दूरी पर बहने वाले नदी-नालों से निकलकर एक मगरमच्छ गांव टोंडरपुर में आबादी के बीच पहुंच गया। ग्रामीणों की नज़र जब मगरमच्छ पर पड़ी तो खलबली मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़कर भरापचपेड़ा के पास देवहा नदी में छोड़ दिया।
पीलीभीत :नदी से निकलकर आबादी में पहुंचा मगरमच्छ
