पूरनपुर। प्रधान पद का चुनाव संपन्न होने के बाद आज (शनिवार) को कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना सुबह 8:00 बजे से की जाएगी।उससे पहले प्रत्याशियों की धड़कन तेज हो गई हैं। जीत किसके नसीब में है यह मतगणना के बाद ही पता चलेगी।प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
विकास खंड की ग्राम पंचायत भायपुर और मोहनपुर जप्ती में एक माह पहले ग्राम प्रधानों की असमय मौत हो गई थी।जिसके चलते दोनों पंचायतों में प्रधान पद का पद रिक्त चल रहा था। दो मार्च को कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों ग्राम पंचायतों में मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। दोनों पंचायतों में 85-85 फीसद मतदान हुआ।अब शासन प्रशासन ने मतदान संपन्न कराने के बाद मतगणना की तैयारियों में जुट गया है।आज (शनिवार) को ब्लॉक सभागार में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी।इसको लेकर शासन प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर ली है।मतगणना से पहले ही प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हैं। खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार ने बताया मतगणना शनिवार को सुबह आठ बजे से होगी। जिसमें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है।