पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में हुआ। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद के विभिन्न मार्गो की कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधियों को जनपद में चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर आवश्यकतानुसार सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश जारी किए एवं विगत बैठक के निर्देशों का अनुपालन ना होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित कार्यदाई संस्था एनएचएआई एवं एन एच पी डब्लू डी को तत्काल कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिए। बैठक में एआरटीओ ने बताया कि पिछले सप्ताह ध्वनि प्रदूषण करने वाली मॉडिफाइड साइलेंसर युक्त बुलेट की पुलिस के साथ जॉइंट चेकिंग की गई जिसमें मॉडिफाइड साइलेंसर युक्त बाईको के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 20 का चालान किया गया तथा 5 गाड़ियां सीज की गई भविष्य में भी इस तरीके के मॉडिफाइड साइलेंसर युक्त वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जनपद में सड़क सुरक्षा के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने एवं सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की सहायता करने वाले गुड सेमेरिटन के अनुभवों की वीडियो जनसामान्य में प्रसारित करा कर उन्हें भी आवश्यकता पड़ने पर सड़क दुर्घटना के घायल की सहायता करने हेतु जागरूक करने के निर्देश दिए गए। जिला विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति के संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश जारी करते हुए कहा कि जनपद के विद्यालयों में संचालित होने वाले स्कूली वाहनों का वाहन चालक एवं हेल्पर का पुलिस वेरिफिकेशन डीएल वेरीफिकेशन इत्यादि कराकर 15 दिन के अंदर सूची उपलब्ध कराई जाए, उक्त सूची के अतिरिक्त कोई भी अन्य वाहन स्कूलों में संचालित ना किया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री देवेन्द्र प्रताप मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट श्री अरूण कुमार सिंह, एआरटीओ श्री अमिताभ राय, सीओ यातायात श्री वीरेंद्र विक्रम, सीओ जहानाबाद सुनील दत्त, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, जिला गन्ना अधिकारी, एई एनएचएआई बरेली, एनएच पीडब्ल्यूडी बरेली, बीएसए, डीआईओएस, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पीलीभीत, चीनी मिल प्रतिनिधि, बस यूनियन के अध्यक्ष एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
संवादाता रामगोपाल कुशवाहा