कलीनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम धरमंगदपुर में निकला कोरोना पॉजिटिव. नीलम का 20 दिन पहले एक्सीडेंट हुआ था. पूरनपुर के डॉक्टरों ने नीलम को पीलीभीत रेफर कर दिया था. नीलम एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थी .भर्ती 20 दिन बाद छुट्टी से 2 दिन पहले डॉक्टर ने नीलम की कोरोना की जांच कराई. नीलम की कोरोना पोजटिव निकली .
पीलीभीत : तहसील कलीनगर क्षेत्र के गांव धरमंगदपुर में निकला कोरोना पॉजिटिव
