पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक गांधी सभागार, पीलीभीत में सम्पन्न हुई। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड पुनः अभियान के रूप में संचालित करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये गये। उन्होंने कहा कि टीकाकरण कैम्पों के साथ आयुष्मान कार्ड बनाने की योजना तैयार कर कैम्प आयोजित किये जाये। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व स्वयं सहायता समूहों के गठन के सम्बन्ध परियोजना निदेशक को निर्देशित करते हुये कहा कि जो आवास पूर्ण होने की अवस्था में उनको तत्काल पूर्ण कराया जाये तथा स्वयं सहायता समूहों के गठन की प्रक्रिया में तेजी लाई जाये। जिलाधिकारी द्वारा गन्ना विभाग की समीक्षा के दौरान जिला गन्ना अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में गन्ना भुगतान लगभग 69 प्रतिशत किया जा चुका है अवशेष भुगतान के सम्बन्ध में यथाशीघ्र कार्यवाही की जायेगी। निराश्रित गौवंश के सम्बन्ध में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि संचालित गौशालाओं में से अधिक से अधिक गौवंशों को पशु पालकों को गोद दिलाया जाये, इस योजना में तेजी से प्रगति लाने हेतु कडे़ निर्देश दिये गये।
मिशन कायाकल्प, सार्वजनिक शौचालय व पंचायत भवन निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अवशेष सार्वजनिक शौचालयों को तेजी से पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये, इसके साथ ही साथ निर्माणाधीन पंचायत भवनों के कार्यों में तेजी लाई जाये और अवशेष मिशन कायाकल्प के कार्यों को भी पूर्ण कराया जाये। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया है कि इस वर्ष अभी तक 100 जोडों की शादी का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि खण्ड विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर लक्ष्य के अनुरूप तैयारियां सुनिश्चित की जाये तथा शासन प्राप्त निर्देशानुसार विवाह कराने की प्रक्रिया सम्पन्न की जायेगी। सहकारिता विभाग से दीर्घकालीन अल्प व एनपीएस वसूली की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि एआर कोआपरिटिव को निर्देशित किया गया कि एनपीएस व दीर्घकालीन ऋण वसूली मेें तेजी लाई जाये बडे बकायेदारों के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही करते वसूली सुनिश्चित की जाये। इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी की विद्युत विभाग की बकाया वसूली की समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, ज्वाइंड मजिस्टेªट नूपुर गोयल, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, जिला गन्ना अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत