कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के कुछ लोग एक माह पहले हरियाणा में काम करने गए हुए थे।आधा दर्जन से अधिक मजदूर वापस अपने गांव लौट रहे थे।पूरनपुर से उन्होंने घर जाने के लिए मैजिक तय कर सभी सवार होकर अपने घर के लिए निकल पड़े,पूरनपुर-बंडा हाईवे रमपुरा कपूरपुर गांव के पास कुछ सवारियां उतरी। श्रमिकों ने तय किए गए किराए के अनुसार रुपए दिए। इस पर मैजिक चालक ने अधिक रुपए होने की बात कहते हुए और रुपये की मांग की।जिस पर मजदूरों और चालक में नोकझोंक शुरू हो गई।मजदूरों का आरोप है कि उन्होंने किराए को तय करने के बाद ही बैठे थे। धीरे-धीरे मामला तूल पकड़ने लगा।नौवत मारपीट तक पहुंच गई।शोर-शराबा सुनकर बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।बमुश्किल दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया।इसको लेकर काफी देर तक लोगों की जमात लगी रही।कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि ऐसे किसी भी मामले की जानकारी उनके संज्ञान में नहीं है।अगर कोई शिकायत करता है।तो उस पर कार्रवाई की जाएगी