पीलीभीत : नेकी की दीवार संस्था की ओर से निर्धन व्यक्ति की गरीब कन्या के विवाह में योगदान

पूरनपुर नेकी की दीवार संस्था की ओर से एक निर्धन व्यक्ति की गरीब कन्या के विवाह में योगदान किया गया, बुजुर्ग व्यक्ति के बेटे का एक्सीडेंट हो जाने के बाद विवाह के लिए आवश्यक दैनिक आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति के लिए सार्थक प्रयास किया गया, योगदान करने वालों में मुख्य रूप से पूरनपुर रेंज अधिकारी कपिल आयुष अग्रवाल अनुज खंडेलवाल रिशु सक्सेना जी सिकंदर किराना स्टोर रिंकू कपिल कक्कड़ अमन खालसा आदि लोग शामिल रहे और गरीब कन्या के विवाह में योगदान करने के लिए संस्था के अध्यक्ष गुरमेल सिंह द्वारा प्रेरित किया गया , जन सहयोग से एक गरीब पिता की जिम्मेदारियों में सहभागिता की गई है. संस्था के लोगों ने शहर के इनरव्हील वाह नारी शक्ति से भी सहयोग के रूप में सहायता प्राप्त की व भविष्य में लोगों से अपील की कि वे इस तरीके के लोगों की बढ़-चढ़कर मदद करें ।