पीलीभीत :डिलीवरी कराने गए संविदा कर्मचारियों ने सुविधा शुल्क देने की मांग की

पूरनपुर
डिलीवरी कराने के लिए संविदा कर्मचारियों ने सुविधा शुल्क देने की मांग की।इंकार करने पर गर्भवती महिला की डिलीवरी नहीं हो सकी।डिलीवरी रूम के बाहर ही महिला ने बच्चा जन्मा।उसके बाद किसी भी कर्मचारी ने कोई संज्ञान नहीं लिया।इस दौरान नवजात की मौत हो गई।मामले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
मामला नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है।नगर के मोहल्ला गणेशगंज निवासी फकरुद्दीन ने बताया वह भाभी को प्रसव पीड़ा होने पर 30 नवंबर को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गया।रात्रि में तैनात संविदा कर्मी व स्टाफ नर्स सहित दो अन्य महिलाओं ने डिलीवरी करने के नाम पर पांच हजार रुपये का सुविधा शुल्क देने की मांग की।पीड़ित ने अस्पताल में फ्री प्रसव होने की बात कही।इस पर नर्स आग बबूला हो गई और प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को भर्ती करना तो दूर की बात देखा तक नहीं।मामले को लेकर सीएचसी प्रभारी को अवगत कराया।उसके बावजूद कोई नहीं आया। गर्भवती को जिला अस्पताल रेफर करने के लिए बोला।प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को लेबर रूम के बाहर डिलीवरी हो गई।जिसमें एक बच्ची को जन्म दिया। उसके बाद भी स्टाफ नर्स ने महिला को देखना जरूरी नहीं समझा। सुविधा शुल्क लेने पर अडी नर्स की लापरवाही से नवजात की मौत हो गई।घटनाक्रम को लेकर हड़कंप मच गया।पीड़ित ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शिकायती पत्र देकर नर्स स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एमओआईसी अनिकेत गंगवार ने बताया मामले को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।नर्स और अन्य स्टाफ को बुलाया गया है। मामला सही निकलने पर कार्यवाही की जाएगी।