पीलीभीत पूरनपुर।उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर फुंक जाने से उपभोक्ताओं को बिजली समस्या से जूझना पड़ रहा है।ट्रांसफार्मर फुंक जाने से उपभोक्ताओं को लगातार बिजली सप्लाई नहीं मिल पा रही है।इसके चलते उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।दर्जनों उपभोक्ताओं ने बिजली घर पहुंच कर समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन कर शीघ्र ही बिजली व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने की मांग की है।
नगर के पूरनपुर देहात व मोहल्ला ढका में लोग बिजली समस्या से जूझ रहे हैं।उपभोक्ताओं ने बताया कि इन मोहल्लों में 100 केवीए का ट्रांसफार्मर रख दिया जाता है।जो चंद घंटों में ही फुंक जाता है।इसके चलते बिजली सप्लाई नहीं मिल पा रही है।भीषण गर्मी के चलते उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।विद्युत से चलने वाले उपकरण शोपीस बने हुए हैं।दोनों मोहल्ले अंधेरे में डूबे रहते हैं।मंगलवार को दिनभर बिजली गुल रही तो रात में भी बिजली न मिलने पर उपभोक्ता बिजली कार्यालय पहुंचे।उसके बावजूद बिजली व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ।उपभोक्ताओं ने बताया कि 100 केवीए का ट्रांसफार्मर हटाकर 400 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाए तभी यहां के लोगों को बिजली समस्या से निजात मिल सकेगी।बुधवार को बिजली व्यवस्था से खफा होकर दर्जनों लोग नगर के बिजली घर पहुंचे,धरना प्रदर्शन करते हुए शीघ्र ही बिजली समस्या का निस्तारण कराए जाने की मांग की है।धरना प्रदर्शन करने वालों में जिला पंचायत सदस्य पुत्र व सपा नेता संजय खान, निजामुद्दीन,इकरार,मोहम्मद आसिफ,रिजवान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।