पीलीभीत: कूडे़ के प्रबन्धन हेतु ग्रामों में मानक के अनुरूप कराये जाये कम्पोस्ट पिट का निर्माण-जिलाधिकारी।

पीलीभीत : जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में मेरा गांव स्वच्छ गांव अभियान व कोविड टीकाकरण से संबंधित समीक्षा बैठक गांधी सभागार में संपन्न हुई। बैठक में मेरा गांव स्वच्छ गांव अभियान के अंतर्गत नामित नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान के अंतर्गत प्रत्येक गांव में ठोस एवं तरल कूड़े के प्रबंधन हेतु कम्पोस्ट फिट का निर्माण किया जाएगा और साथ ही साथ गांव की साफ-सफाई का कार्य संपन्न किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव की नालियों की साफ सफाई के साथ-साथ बड़े नालों की सफाई जेसीबी के माध्यम से कराई जाए। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत निर्धारित मानकों के अनुरूप समस्त कार्य संपन्न कराए जाएं। सभी खंड विकास अधिकारी प्रत्येक राजस्व ग्राम में उक्त कार्य समय से संपन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में जल संचयन के कार्यों में मनरेगा के तहत अधिक से अधिक कार्य कराए जाएं।
टीकाकरण अभियान की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण का प्रतिशत काफी कम है तीसरी लहर से बचाव हेतु टीकाकरण कराया जाना अति आवश्यक है इसके लिए एक विशेष योजना तैयार की गई है यह योजना के तहत गांवों को क्लस्टर में विभाजित किया गया है और प्रत्येक क्लस्टर में 8 से 10 गांवो को सम्मिलित किया गया हैं। प्रत्येक कलस्टर में टीकाकरण हेतु तिथियां निर्धारित की गई है और साथ ही साथ टीकाकरण से पूर्व प्रचार-प्रसार हेतु तिथि सुनिश्चित की गई है। निर्धारित तिथियों में गांव में विशेष जागरूकता अभियान संचालित किया जाएगा। इसके उपरांत निर्धारित तिथि में क्लस्टर के एक गांव में कैंप आयोजित कर लोगों का टीकाकरण कराया जाएगा।उन्होंने कहा कि सभी खंड विकास अधिकारियो को कलस्टर गांव की सूची प्रदान की गई है। निर्धारित तिथियों से पूर्व सम्बन्धित ग्राम की ग्राम की निगरानी समितियों के साथ के बैठक कर समस्त तैयारियां सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि सभी गांव के ग्राम विकास अधिकारी, लेखपाल, आशा बहु, ऐनम, आंगनबाडी कार्यकत्री के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों का कोविड टीकाकरण हेतु केन्द्र पर लाया जाये। उन्होंने कहा कि अब गांव से लोगों को दूर दराज के स्वास्थ्य केन्द्र पर न जाकर पास के गांव में पहुंचकर टीकाकरण कर सकेगें। प्रत्येक गांव में टीकाकरण की संख्या की सूचना समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें। सभी निगरानी समिति के सदस्यों, नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों, कोटेदारों व गाव के सम्भ्रान्त व्यक्तियों का टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर करायें जिससे गांव के अन्य लोग प्रेरित होकर अपना टीकारण करायें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार, ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाह पीलीभीत