पीलीभीत : पाइप लाइन डालने के उपरान्त टूटी सड़क का निर्माण कार्य कराना किया जाये सुनिश्चित-जिलाधिकारी

पीलीभीत : जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में जल निगम, अमृत योजना के कार्यों की समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में अधिशासी अभियन्ता जल निगम द्वारा अवगत कराया गया कि नगर क्षेत्र में दो परियोजनाओं पर कार्य संचालित किया जा रहा है, जिसमें जोन नम्बर- 2, 4, 5, का कार्य पूर्ण करने की स्थिति में है, जिसके द्वारा 9075 परिवारों को जल की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि पाइप लाइन डालने के उपरान्त खुदी सड़क का निर्माण का कार्य सम्बन्धित ठेकेदार से कराना सुनिश्चित किया जाये और जब तक पाइप लाइन डालने के दौरान खोदी गई समस्त सड़कों का निर्माण पूर्ण न हो जाये, सम्बन्धित ठेकेदार का भुगतान सम्बन्धित पत्रावली प्रेषित न की जाये। उन्होंने कहा कि इस कार्य हेतु पूर्ण दायित्व उस क्षेत्र के सम्बन्धित जेई का होगा और यदि निरीक्षण के दौरान रोड़ खुदी पाई गई तो सम्बन्धित जेई व ठेकेदार के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी, अतः सुनिश्चित कर लिया जाये कि पाइप लाइन डालने के बाद रोड़ कार्य निश्चित रूप से कराना सुनिश्चित किया जाये, इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में कार्य सम्पादित किया जाये उसकी सूचना सम्बन्धित ईओ व थाने को अवश्य रूप से उपलब्ध करा दें, जिससे की ट्राफिक की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा सके। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित कुल 43 पेयजल योजनाओं के सम्बन्ध में निर्देश देते हुये कहा कि समस्त जेई को योजना का वितरण करते हुये नियमित देखरेख हेतु ग्राम पंचायतों से समन्वय स्थापित कर कोरोना संकट के उपरान्त जल चैपालों का आयोजन कर लोगों को जागरूक कर नियमित संचालन किया जायेगा। उसकी योजना अभी से तैयार कर ली जाये। आयोजित बैठक में पार्कों के सौन्र्दीयकरण के सम्बन्ध में ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि नगर क्षेत्र में चिन्हित समस्त पार्कों की सूची उपलब्ध कराई जाये और सौन्र्दीयकरण हेतु कराये गये कार्यों के सम्बन्ध में भी रिपोर्ट प्रेषित की जाये।
आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री श्रीनिवास मिश्र, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री अतुल सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री देवेन्द्र प्रताप मिश्र, जिला विकास अधिकारी श्री योगेन्द्र पाठक, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, ईओ नगर पालिका श्रीमती निशा मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे

रिपोर्ट :रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत