पीलीभीत : घुंघचिहाई समय से विद्युत बिल ना जमा करने वाले उपभोक्ताओं के काटे जा रहे कनेक्शन



पीलीभीत/ पूरनपुर: घुंघचिहाई बिजली चोरों के खिलाफ अभियान में अब और तेजी आएगी। विधुत विभाग की टीम गांव गांव पहुंचकर छापेमारी कर रही है। बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर जुर्माना राशि के साथ मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।
शुक्रवार को घुंघचिहाई उपकेंद्र से जुड़े गांवों में टीम ने पहुंचकर बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी की।विद्युत विभाग की टीम गांव पहुंचते ही बिजली चोरों में हड़कंप मच गया। टीम ने उपकेंद्र से जुड़े सिकराना,कसगंजा, दंदौल,नारायनपुर,दिलावरपुर, सिमरा सहित आधा दर्जन गांव में छापेमारी की।छापेमारी में टीम ने आधा दर्जन लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ लिया। बिजली चोरी के आरोप में इन आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया। विद्युत विभाग लाइन लॉस 15 फीसद से कम पर लाने की कवायद में है। इसके लिए सबसे ज्यादा लाइन लॉस वाले फीडरों से जुड़े गांव में लगातार छापेमारी की जा रही है। साथ ही विद्युत बिल वसूली को लेकर भी अभियान चलाया जा रहा है। उपकेंद्र से जुड़े उपभोक्ताओं पर अधिक बकाया होने पर कनेक्शन काटे जा रहे हैं। टीम में अभिषेक कुमार टी.जी.टू ,मुकेश कुमार मौर्य,धनीराम,विनोद,हरीराम आदि कर्मचारी शामिल थे।

उपकेंद्र से जुड़े गांवों में लगभग आधा दर्जन लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया है। जिन पर बिजली चोरी के आरोप में कार्रवाई की गई।लाइन लॉस को 15 फीसद तक लाने के लिए कवायद युद्धस्तर पर जारी है।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत