पीलीभीत: मंडी में किसानों से जिलाधिकारी ने अभद्रता की इसकी निंदा करते हुए उन्होंने जिलाधिकारी से किसानों से माफी मांगने की बात की

पीलीभीत पूरनपुर ;गुरुवार को नगर की मंडी के विश्राम गृह में संयुक्त किसान मोर्चा की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी किसान संगठनों के पदाधिकारी वww किसानों द्वारा दिए गए विचारों पर सर्वसम्मति से महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई। संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि 19 अक्टूबर को पूरनपुर मंडी में किसानों से जिलाधिकारी ने जो अभद्रता की है,इसकी घोर निंदा की जाती है।उन्होंने जिलाधिकारी से किसानों से माफी मांगने की बात कही। विज्ञप्ति में कहा गया है कि किसानों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।क्षेत्रीय विपणन अधिकारी राम कैलाश सोनकर को पूरनपुर मंडी से हटाए जाने की मांग की गई है।किसानों का आरोप है कि व्यापारियों और दलालों से सांठगांठ के चलते किसानों का धान नहीं तोला जा रहा है।इस पर किसानों द्वारा निर्णय लिया गया है कि राम कैलाश सोनकर को पूरनपुर मंडी से हटाए नहीं जाता है तो किसान सरकारी खरीद का बहिष्कार करेंगे और उसके निलंबन के लिए आंदोलन किया जाएगा।विज्ञप्ति जारी करने वालों में अन्नदाता किसान यूनियन के प्रदेश महामंत्री बलजिंदर सिंह,गुरविंदर सिंह,कुलवंत सिंह,कर्मवीर सिंह,संदीप सिंह चंचल सिंह सहित कई मौजूद रहे।