पीलीभीत : कार्यों को मानक के अनुरूप व निर्धारित समय सीमा में किया जाये पूर्ण-जिलाधिकारी।

पीलीभीत: माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा विकास कार्यो हेतु की गई घोषणाओ के प्रभावी अनुश्रवण, समयबद्व एवं गुणवत्तापरक ढंग से पूर्ण करने हेतु तथा सत्त निरीक्षण किये जाने हेतु घोषणावार नामित नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई।
आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने ट्रांसमिशन सबस्टशन का निर्माण की की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया अवशेष कार्यों कि 30 जून तक निर्धारित समय में पूर्ण करा लिये जायेगें कार्य प्रगति पर हैं और समयबद्व संचालित किये जा रहे हैं । अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया सब स्टेशन संचालित किया जा रहा है। योग वेलनेस सेंटर की स्थापना की समीक्षा के दौरान जांच अधिकारी उप जिलाधिकारी सदर व जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि पीलीभीत सेंटर पर समस्त उपकरण उपलब्ध हैं तथा योगासन के लिए नियमित लोगों आते हैं
मण्डी समिति में कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान विगत बैठक में उप निदेशक मण्डी को 31 जनवरी तक समस्त कार्य पूर्ण करने निर्देश दिये गये थे, परन्तु कार्य पूर्ण न होने पर असंतोष व्यक्त करते हुये सहायक अभियन्ता का वेतन कार्य पूर्ण न किये जाने तक रोकने के निर्देश दिये गये। इस दौरान अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण अवगत कराया गया कि कार्यों को 15 दिन में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र बरखेडा में निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुहास की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित संस्था यूपीपीसीएल द्वारा अवगत कराया गया कि समस्त कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं नोडल अधिकारी अधिशासी अभियन्ता जल निगम द्वारा अवगत कराया गया कि उपरोक्त की गुणवत्ता की जांच करा ली गई है तथा विद्युत का कार्य भी करा लिया गया है, परन्तु उप जिलाधिकारी बीसलपुर द्वारा अवगत कराया गया कि स्वास्थ्य केन्द्र के परिसर के अन्दर गढ्ढे का भराव करना अवशेष है जिसे तत्काल मिट्टी से भरन करने हेतु सम्बन्धित संस्था को निर्देशित करते हुये कहा कि दिनांक 06.02.2021 तक समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली जाये, जिससे मा0 जनप्रतिनिधियों से लोकार्पण कराया जा सके।
बैठक में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी श्री योगेन्द्र पाठक, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी, उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी बीसलपुर, जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत