पीलीभीत :योजनाओं को समयबद्ध व लक्ष्य के अनुरूप करें पूर्ण-जिलाधिकारी।

पीलीभीत : जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में विकास कार्यों के कुल 91 प्रपत्रों की समीक्षा बैठक गांधी सभागार पीलीभीत में सम्पन्न हुई। विकास कार्यों के 91 प्रपत्रों की समीक्षा के दौरान सड़क निर्माण, सिंचाई, सामुदायिक शौचालय, विद्युत देय, पंचायत भवन निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वयं सहायता समूह, आंगनबाडी भवन निर्माण, अमृत योजना, पेयजल, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, मत्स्य पालन, दुग्ध उत्पादन, गन्ना भुगतान आदि की विभागवार समीक्षा करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को योजनाओं को समयबद्व व मानक के अनुरूप पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
सड़क निर्माण के कार्यो की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड को अवशेष 20 कार्यों में तेजी से कराने के निर्देश देते हुये कहा कि बरसात से पूर्व कार्यों को कराना सुनिश्चित किया जाये। लघु सिंचाई की समीक्षा के दौरान 392 बोरिंग अनुदान का सत्यापन कराने हेतु निर्देशित किया गया। निराश्रित गोवंशों की समीक्षा के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को क्षमता के अनुरूप पशुओं को रखने के साथ साथ सहभागिता योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने हेतु विशेष अभियान चलाकर लाभ प्रदान करने के निर्देश दिये गये। चिकित्सीय सुविधाओं की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा जनपद में संचालित समस्त हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर नियमित रूप से संचालित किये जाये। आयुष्मान कार्ड के सम्बन्ध में निर्देशित करते हुये कहा कि पूर्व की भांति विशेष अभियान चलाकर ऐसे परिवार जिनका आयुष्मान कार्ड अभी तक निर्गत नही किये गये हैं उनके कार्ड निर्गत कराना सुनिश्चित किया जाये और साथ ही साथ ऐसे अस्पताल जो आयुष्मान योजना के अन्तर्गत आते है उनका प्रचार प्रसार कराया जाये जिससे कि गरीबों को आयुष्मान कार्ड का मिल सके। मनरेगा कार्यों की समीक्षा के दौरान डीसी मनरेगा को कैच द रैन के अन्तर्गत निर्धारित तालाबों के कार्यों को बरसात से पूर्व करने के निर्देश दिये गये। गन्ना भुगतान की समीक्षा के दौरान गन्ना अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया विगत वर्ष का समस्त गन्ना भुगतान मिलों द्वारा करा लिया गया है, इस वर्ष एलएच शुगर मिल 96 प्रतिशत, बीसलपुर 50 प्रतिशत, पूरनपुर 44 प्रतिशत, बरखेडा मिल 14 प्रतिशत भुगतान किया जा चुका है। इस दौरान गन्ना अधिकारी को चीनी मिलों से वार्ता कर अधिक से अधिक किसानों का भुगतान कराने हेतु कडे निर्देश दिये गये। समीक्षा के दौरान जिला पंचायतराज अधिकारी सुश्री सुबोध जोशी द्वारा जिला अर्थ संख्याधिकारी कार्यालय में विभागीय योजनाओं की सूचना उपलब्ध कराने के कारण चेतावनी जारी करते हुये स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये गये। बैठक में समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि विभागों द्वारा संचालित योजनाओं को शासन की मंशा के अनुरूप समयबद्व व लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।
बैठक में, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आलोक कुमार, परियोजना निदेशक श्री अनिल कुमार, डीसी मनरेगा श्री मृणाल सिंह, अधिशासी अधियन्ता पीडब्लूडी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, जिला गन्ना अधिकारी, जिला अर्थ एवं सख्याधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायतरज अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।