पीलीभीत : जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में नेहरू पार्क को सुचारू रूप से संचालन करने के दृष्टिगत गठित ऊर्जा उद्यान संचालन समिति की बैठक देर शाम को पार्क परिसर में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने पार्क का जीर्णेद्वार कर पारिवारिक स्थल के रूप में विकसित करने हेतु पूर्व में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की गहनता से समीक्षा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने अमृत योजना के तहत कराये गये समस्त कार्यों का पुनः सत्यापन करने हेतु अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि फाउटेन फेन संचालन की स्थिति में हो यदि कोई खराबी हो तत्काल मरम्मत कराई जाये। उन्होंने कहा कि पार्क सीसीटीवी कैमरे, म्यूजिक सिस्टम, पेयजल, कूडादान समस्त उपकरणों की जांच कर ली जाये वह संचालन की स्थिति में जिससे आगामी 21 जून से पुनः पार्क खुलने पर किसी भी प्रकार की कोई समस्या न उत्पन्न हो। समिति द्वारा पार्क की साफ सफाई, पेडो की छटनी व सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में चर्चा की गई तथा जिला उद्यान अधिकारी व डीएफओ को निर्देशित करते हुये कहा कि आगामी 03 तीन दिवस में अभियान चलाकर साफ सफाई व समस्त कार्य सम्पन्न करायें जाये। बैठक में जिलाधिकारी के निर्देशन में समिति द्वारा में योग दिवस से पार्क में निःशुल्क योग कार्नर संचालित करने पर सहमति व्यक्त की गई, जिसका शुभारम्भ 21 जून को विश्व योग के अवसर पर किया जायेगा। एक अन्य पहल करते हुये जिलाधिकारी जनपद में टीकाकरण कराने वाले व्यक्तियों के लिए पार्क में 30 जून तक निःशुल्क प्रवेश की सुविधा प्रदान की जायेगी। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि पवन चक्की की मरम्मत कराकर सेल्फी प्वांइट के रूप मेें विकसित किया जाये तथा वोटिंग तालाब के जल निकासी स्टीमेट तैयार कर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में डीएफओ, नगर मजिस्टेªट श्री अरूण कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत