पूरनपुर।कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरिया दुलाई निवासी मुन्नी देवी ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करती है।गांव के कुछ लोगों ने धोखाधड़ी कर अपनी भूमि एक लाख में बैनामा करा दिया।जबकि खतौनी में भूमि पर कर्ज दर्ज है।इसके चलते उसका दाखिल खारिज नहीं हो पा रहा है।पीड़ित महिला ने कई बार कर्ज चुकाने के लिए कहा।लेकिन वह गाली गलौज कर उसे भगा देते हैं।जब महिला अपनी भूमि पर झोपडी डालने जाती है।तो सभी मौके पर पहुंचकर उसके साथ मारपीट करते हुए झोपड़ी जलाने और उसकी हत्या करने की धमकी देते हैं।महिला को न ही भूमि मिली और ना ही रुपया मिला।इस पर महिला ने अपने आपको ठगा महसूस करते हुए मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है।