पीलीभीत:सड़क निर्माण में गुणवत्ता न होने पर मामले की शिकायत।

पूरनपुर। जिला पंचायत सदस्य ने पीडब्ल्यूडी विभाग से गांव को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग का हाल जाना। मानक विपरीत कार्य होने पर उन्होंने नाराजगी जताई है। ठेकेदार को मानक के अनुरूप काम करने को कहा गया है। सड़क निर्माण में गुणवत्ता न होने पर मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से करने की बात कही गई है।
योगी सरकार सड़कों की गुणवत्ता सुधारने को प्राथमिकता दे रही है। विभागीय अफसरों की लापरवाही से निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार का घुन लग गया है। ठेकेदार मनमानी से कार्य करते नजर आ रहे हैं। कलीनगर तहसील क्षेत्र के नवदिया टोडर को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस सड़क के लिए सरकार ने लाखों का बजट जारी किया है। सड़क निर्माण में ठेकेदार लापरवाही बरत रहा है। शिकायत मिलने के बाद जिला पंचायत सदस्य पति राजेश कुमार ने पहुंचकर सड़क का जायजा लिया। इस दौरान कोलतार कम पड़ने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने ठेकेदार को मानक अनुरूप काम करने को कहा है। लापरवाही बरतने पर मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कही गई है। कोलतार के अलावा उन्होंने गुणवत्ता परक सड़क निर्माण को कहा है।