पूरनपुर।कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर कला में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कचरा पात्र साफ सफाई व्यवस्था बदहाल है। मरम्मत के नाम पर घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया जा रहा है।बताया जाता है कि सफाई व्यवस्था बाल्मीकि समाज का तिरस्कार किया जा रहा है। मुस्लिम बहुल गांव होने के कारण गलत व्योहार किया जा रहा है। आरोप है कि मानकों को ताक पर रखकर गांव में विकास कार्य कराए गए हैं।पत्र में कई गंभीर आरोप शिकायतकर्ता ने लगाए हैं। गांव के राजू,धनीराम,रोहित आदि ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है।