पीलीभीत : पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।

पीलीभीत कलीनगर
नौ वर्ष पूर्व कुछ लोग पंजाब में मजदूरी कराने ले गए व्यक्ति की हत्या कर शव गायब करने का लगा आरोप पुत्रबधू ने पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी को पत्र देकर की कार्यवाही की मांग
थाना गजरौला क्षेत्र के गांव ग्रांट नम्बर एक उर्फ बानगंज निवासी रेखारानी पत्नी इंद्रजीत ने बताया कि मेरे ससुर उमेंद्र को गांव ग्रांट नम्बर एक उर्फ बानगंज के रहमत अली मजदूरी कराने सत्रह अप्रैल 2013 को पंजाब ले गए थे। जिसमें साथ में गांव के हीरालाल, भूपराम भी मजदूरी करने गए थे। मजदूरों को ले जाने बाले रहमत अली ने करीब 12 दिन मजदूरों से पंजाब में काम कराया। मगर काम कराने के बाद युवक का कोई अता पता नहीं दिया। जब ठेकेदारों से सम्पर्क किया गया। तो ठेकेदारों ने सम्पर्क करना बन्द कर दिया। उसके बाद मजदूर ठेकेदार रहमत अली अपने भाई जनपद मुरादाबाद निवासी साबिर खां पर युवक की हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाया। पुत्रबधू रेखारानी ने थाना गजरौला में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। पुत्रवधू रेखा रानी ने आरोप लगाते हुए कहा कि गजरौला पुलिस द्वारा कोई सख्त कार्यवाही नहीं की गई और न ही कोई हमें जानकारी दी गई। गजरौला पुलिस द्वारा अब कोई कार्यवाही न करने से पुत्रवधू रेखारानी ने एसपी को पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कराने की मांग की है।