पीलीभीत: पूरनपुर ग्रामों में अधूरे पड़े सामुदायिक शौचालय



पीलीभीत: पूरनपुर क्षेत्र के अधिकांश ग्राम पंचायतों में शौचालय आधे अधूरे पड़े हैं. 23 ग्राम पंचायतों में जगह के अभाव और विवाद को लेकर निर्माण शुरू नहीं हो सका है. इससे सामुदायिक शौचालय का निर्माण अधर में लटक सकता है. पूरनपुर और कलीनगर तहसील क्षेत्र में 189 ग्राम पंचायतें हैं. शासन की योजना के तहत ग्रामीणों को लाभ लेने देने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जाना है. इसके लिए शासन से धनराशि अवमुक्त कर दी गई है. निर्माण कार्य प्रधान और सचिव की देखरेख में किया जाना है.

रि :रामनिवास कुशवाहा