पीलीभीत : जिलाधिकारी द्वारा संचारी रोग नियंत्रण समीक्षा बैठक सम्पन्न।

पीलीभीत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण की समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। संचारी व दस्तक अभियान के अन्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान शिक्षा विभाग को निर्देशित करते हुये कहा कि अभियान के अन्तर्गत समस्त विद्यालयों के प्रांगण व आसपास की साफ सफाई के कार्यों में तेजी लाई जाये और साथ ही साथ पास की नालियों में दवाईयों का छिड़काव कराया जाये, यदि कहीं पर जलभराव की स्थिति हो उसको भी ग्राम प्रधान के माध्यम से निस्तारित कराया जाये। नगरीय क्षेत्रों में निगरानी समितियों के माध्यम से कोविड तथा संचारी रोगों के विषय में जागरूकता लाई जाये तथा कोविड रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों को मेडिसिन उपलब्ध कराई जाये।
बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अन्त्योदय राशनकार्ड धारकों के आयुष्मान भारत योजना के तहत कोटेदारों के माध्यम से जागरूक कर गोल्डन कार्ड बनवाने हेतु प्रेरित किया जाये, गोल्डन कार्ड से मिलने वाले लाभों की जानकारी की दी जाये। उन्होंने कहा कि पंचायत सहायकों/ग्राम प्रधानों के माध्यम से लोगो आयोजित होने वाले कैम्प की एक सप्ताह पूर्व जानकारी दी जाये, जिससे कि अधिक से अधिक लोगों का गोल्डन कार्ड कैम्प के माध्यम बनाये जाये तथा पंजीकृत श्रमिकों के गोल्डन कार्ड निर्गत करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि गोल्डन कार्ड से सम्बन्धित नियमित प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी मरौरी की जागरूकता प्रगति कम पाये जाने नाराजगी व्यक्त करते हुये लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिये गये। बैठक में जिला समन्वयक अनुज कुमार द्वारा स्पष्ट जानकारी न देने पर एक दिन का मानदेय काटने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने ग्राम्य विकास/पंचायती राज विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में निर्देशित करते हुये कहा कि अभियान के अन्तर्गत ग्रामों की नालियों की साफ सफाई कराई जाये जलभराव का निस्तारण, ग्रामवासियों के सहयोग से श्रमदान कर झाडियां की कटाई की जाये, उथले हैण्डपम्प को लाल रंग से चिन्हीकरण एवं इण्डिया मार्क हैण्डपम्प/प्लेटफार्म की मरम्मत, ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी के बीच वाले तालाबों को अपशिष्ट तथा प्रदूषण मुक्त व अन्य संक्रामक रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण लोगों को जागरूक किया जाये। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका, नगर पंचायत, कृषि विभाग, पेयजल, पशुपालन, बाल विकास सहित सम्बन्धित विभागों को निर्देशित करते हुये कहा कि जारी शासनादेश के अनुसार कार्य सम्पन्न कराये जाये। उन्होंने कहा कि इस वृहद अभियान को सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुये सफल बनाये। जिससे संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण की कार्यवाही की जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आलोक कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी, एमओआईसी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सवांददाता : रामगोपाल कुशवाहा