पीलीभीत :सराहनीया कार्य पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान

पीलीभीत।
दिनांक 22/23-12-2020 को अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पीलीभीत पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 06 अभियुक्तों से 145 लीटर अवैध शराब, जुआ अधिनियम के अंतर्गत 03 अभियुक्त से 1300 रुपए सहित कुल 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।

थाना सुनगढी
अभियुक्त का नाम– नाजिम पुत्र अब्दुल हसन नि0 देशनगर थाना सुनगढी जनपद पीलीभीत।
बरामदगी- 50 लीटर कच्ची शराब व उपकरण।
संबंधित मु0अ0सं0- 257/20 धारा- 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

थाना से0म0उ0
अभियुक्त का नाम– गोपाल पुत्र प्रेमराज पुत्र मुरादपुर थाना से0म0उ0 जनपद पीलीभीत।
बरामदगी- 10 लीटर कच्ची शराब।
संबंधित मु0अ0सं0- 257/20 धारा- 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

थाना अमरिया
अभियुक्त का नाम– श्यामचरन पुत्र देवीदास नि0 बिलासपुर थाना अमरिया जनपद पीलीभीत।
बरामदगी- 20 लीटर कच्ची शराब।
संबंधित मु0अ0सं0- 323/20 धारा- 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

थाना अमरिया
अभियुक्त का नाम– खेमकरन पुत्र देवीदास नि0 बिलासपुर थाना अमरिया जनपद पीलीभीत।
बरामदगी- 20 लीटर कच्ची शराब।
संबंधित मु0अ0सं0- 323/20 धारा- 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

थाना अमरिया
अभियुक्त का नाम– 1. जाबिद पुत्र हामिद खाँ 2. सावान पुत्र अब्दुल 3. इकरार अहमद पुत्र मुख्तयार अहमद नि0 कस्बा अमरिया थाना अमरिया जनपद पीलीभीत।
बरामदगी- 1300 रु0
संबंधित मु0अ0सं0- 325/20 धारा 13 जुआं अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

थाना अमरिया
अभियुक्त का नाम– सपना कौर पत्नी छिन्दर सिंह नि0 बरा मझलिया थाना अमरिया जनपद पीलीभीत।
बरामदगी- 40 लीटर कच्ची शराब।
संबंधित मु0अ0सं0- 326/20 धारा- 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

थाना न्यूरिया
अभियुक्त का नाम– भोजराज पुत्र देवीदास नि0 हरकिशनपुर थाना न्यूरिया जनपद पीलीभीत।
बरामदगी- 05 लीटर कच्ची शराब।
संबंधित मु0अ0सं0- 558/20 धारा- 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में सम्बन्धित थानों द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं

-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ