पीलीभीत : मुुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत राजकीय ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कालेज, पीलीभीत में समाज कल्याण विभाग द्वारा निशुल्क यूपीएससी, यूपीपीएससी, एनडीए/सीडीएस, जेईई, एनईईटी की कोंचिग की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। उक्त कोंचिग में यूपीएससी, यूपीपीएससी, एनडीए/सीडीएस, जेईई, एनईईटी के छात्र/छात्राओं प्रशिक्षण देने हेतु योग्य शिक्षकों की आवश्यकता है। शासन द्वारा सरकार/गैर सरकारी अध्यायपकों को व्याख्यान के लिए आमंत्रित किये जाने वाले विषय विशेषज्ञों/वार्ताकारों/व्याख्याताओं को प्रति व्याख्यान दर रु0 2000.00 शासनादेश मे निर्धारित प्राविधानों के अन्तर्गत मानदेय का भुगतान किया जायेगा। एक व्याख्यान की अवधि 90 मिनट होगी। एक अतिथि प्रवक्ता को प्रतिमाह अधिकतम तीस व्याख्यान अनुमन्य होंगें।
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत यूपीएससी, यूपीपीएससी, एनडीए/सीडीएस, जेईई, एनईईटी से सम्बन्धित इच्छुक विषय विशेषज्ञ अपने बायोडाटा जिला समाज कल्याण अधिकारी, पीलीभीत कार्यालय विकास भवन, कमरा नं. 22 में सम्पर्क कर दिनांक 25.06.2022 तक उपलब्ध करा सकते हैं।
सवांददाता : रामगोपाल कुशवाहा