पीलीभीत : कस्बे में एस,एच,ओ दबंगई के कारनामो की जांच करेंगे सीओ

बरखेड़ा कस्बे एस,एच,ओ की दबंगई के कारनामो की शिकायत अबदेश, राहुल, मोनू , प्रेमशंकर, हरीओम वर्मा सभी पत्रकारो ने अपर पुलिस महानिदेशक जोन बरेली को शिकायती पत्र देकर की और आरोप लगाया है। की बरखेड़ा एस,एच,ओ बृजबीर सिंह सहित कुछ पुलिस कर्मी खबरे प्रकाशित करने को लेकर रंजिश मानते थे। वही 19 अप्रैल 2023 को बिलसंडा निवासी बलकार सिंह ऐक्सीडेन्ड करके डंपर लेकर भाग रहा था। लोग डंपर का पीछा कर रहे थे। खबर के उद्देश्य से पत्रकार भी डंपर के पीछे चले गये कुछ दूरी पर डंपर चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया वही गांव के लोग डंपर मे आग लगाने के लिए उत्तेजित हो रहे थे। इस सम्बन्ध पत्रकारो ने उच्च अधिकारियो को सूचना दी की बरखेड़ा एस,एच,ओ फोन नही उठा रहे है। और गांव के लोग डंपर मे आग लगा देगे कुछ देर बाद बरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और दूसरे चालक से डंपर थाने ले आयी पत्रकारो को वहाने से थाने बुलाकर डंपर चालक से जबरदस्ती तहरीर लेकर पाच नाम एक अज्ञात के खिलाफ गंभीर धराओ मे मुकदमा दर्ज कर दिया उसके बाद बरखेड़ा पुलिस ने पाचो पत्रकारो का सीएचसी मे मेडीकल कराया और बाद एस,एच,ओ बृजबीर सिंह, कस्टेबिल अंकित चौधरी, निशांत तोमर, योगेश, संजीव गूजर सहित एक दरोगा व तीन अज्ञात सिपाहियो ने पुलिस कस्टडी मे पत्रकारो को बुरी तरह पीटा और न्यायालय मे पत्रकारो को पेश कर दिया वही पत्रकारो ने माननीय न्यायालय मे पुलिसिया जुल्म की दास्तान बतायी जिस पर न्यायालय ने पत्रकारो का दुबारा मेडीकल कराने के आदेश कर दिए जिस मे पत्रकारो के ताजा चोटे के निशान पायेंगे वही न्यायालय ने बरखेड़ा पुलिस से कस्टडी मे कैसे चोटे आई उसका स्पष्टीकरण मांगा बरखेड़ा पुलिस ने मनगणन कहानी बनाकर कोर्ट मे स्पष्टीकरण का जबाव दिया था। लेकिन बरखेड़ा पुलिस के स्पष्टीकरण से कोर्ट संतुष्ट नही हुआ उसके बाद कोर्ट ने कडा रूख अपनाते हुए बरखेड़ा पुलिस के ऊपर धारा 29 का वाद दायर कर दिया और अग्रिम 25 अप्रैल मे बरखेड़ा एस,एच,ओ को पेश होने के आदेश दे दिए इसी बात से नाराज बरखेड़ा एस,एच,ओ सहित उक्त सभी पुलिस कर्मी मिडियो को धमकी दे रहे है। अगर थाने के पास भी दिख गये तो दुवारा जेल भेज दूगा वही बरखेड़ा थाना पुलिस पत्रकारो पर दहशत बना रही है। और परत्रकारिता छोड़ने की पत्रकारो को धमकी दे रही रही है। वही दोषियो पुलिस कर्मियो पर जांच करा कर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। वही प्रेम चंद मीणा एडीजी जोन बरेली ने बरखेड़ा पुलिस के कारनामो व फर्जी मुकदमे की जांच पीलीभीत सीओ सिटी को सौंप दी है। वही बरखेड़ा पुलिस की मुश्किलो के घेरे मे घिरती हुई दिखाई दे रही है।