पीलीभीत- जिला सहकारी बैंकों के कर्मचारियों के द्वारा अपनी मांगे पूरी ना होने के कारण आज 25-08 -2022 को काली पट्टी बांधकर बैंक मुख्यालय में बैठकर धरना प्रदर्शन करके विरोध जताया तथा उन्होंने अपनी तमाम मांगों पूरा कराने के लिए बैंक मुख्यालय में बैठक और धरना दिया जिससे बैंकिंग कार्य स्थगित होने के कारण आम लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ा जिसमें बैंक मुख्यालय के साथ 15 बैंक शाखाओं ने प्रतिभाग किया। बता दें नवीन लाइसेंस प्राप्त 16 जिला सहकारी बैंकों सहित प्रदेश के सभी जिला सहकारी बैंकों में सातवां वेतनमान लागू कराने की मांग सहित बैंक कंप्यूटराइजेशन डिजिटाइजेशन में हुए भ्रष्टाचार की जांच प्रदेश की चीनी मिलों को दिशानिर्देशों एवं नियमों को ताक पर रख कर अनियमित तरीके से बैंकों द्वारा कराए जा रहे फाइनेंस तथा वर्ष 2012 से 2017 के मध्य भर्ती किए गए सभी जिला सहकारी बैंक कर्मियों के ऊपर लगाए गए प्रतिबंधों को समाप्त करने की प्रमुख मांगों को लेकर प्रदेश व्यापी आंदोलन के क्रम में निर्धारित आंदोलन के शेड्यूल के तहत काली पट्टी बांधकर मेरे साथ नीतिगत विरोध दर्ज कराते जिला सहकारी बैंक लि. पीलीभीत की शाखा शाहगढ़ के सभी कर्मचारी आज आठवें दिन दिनांक 25-08-2022को काली पट्टी बांधकर जिला सहकारी बैंक कर्मचारियों ने नीतिगत विरोध दर्ज कराया। जिसमें उमाशंकर पीलीभीत, सौरभ मिश्रा शाहगढ़, अमरेश प्रताप सिंह सकरिया, सतेंद्र दीक्षित बरखेड़ा, मिड़ई लाल मौर्य मुख्यालय आंदोलन कार्यक्रम में यूनियन के पदाधिकारी सहित विभिन्न शाखाओं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया। जिनमें बैंक मुख्यालय कार यूनियन के प्रदेश उप महामंत्री/ यूनिट मंत्री योगेंद्र सिंह यूनिट अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, मिथिलेश कुमारी, रामनिवास, विजय प्रकाश, केशव प्रताप सिंह, अखिलेश कुमार ,सुरेश कुमार आदि बैंक कर्मचारी गण मौजूद रहे।