पीलीभीत :सिविल जज अमित कुमार यादव द्वितीय पूर्णकालिक ने आर्बिट्रेशन एवम एन आई एक्ट के बारे में दी जानकारियां

पीलीभीत! अमित कुमार यादव द्वितीय सचिव (पूर्णकालिक )/ सिविल जज सीनियर डिविजन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा बताया गया कि आर्बिट्रेशन लोक अदालत तथा एन आई एक्ट के संबंध में विशेष लोक अदालत के बारे में विस्तार से जानकारियां दी!
आर्बिट्रेशन लोक अदालत का आयोजन 17 सितंबर 2022 को जनपद पीलीभीत न्यायालय प्रांगण में किया जा रहा है! अमित कुमार यादव ने बताया कि आर्बिट्रेशन लोक अदालत के अंतर्गत गाड़ी फाइनेंस कराई, या जो मुकदमे किए हैं उनकी वसूली जनपद न्यायालय द्वारा कराकर उनके मुकदमों का निस्तारण किया जाएगा! इसमें मुकदमों का निस्तारण दोनों पक्षों के लोगों को बुलाकर समझौता कराया जाएगा दोनों पक्षों का कुछ ना कुछ लाभ होगा एवम एन आई एक्ट के तहत दिनांक 26 ,27, 28, 29 सितंबर 2022 के तहत लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है! अमित कुमार यादव सचिव (पूर्णकालिक ) जिला विविध सेवा प्राधिकरण पीलीभीत के द्वारा वादकारियो से अपील की गई है उपरोक्त नियत दिनांक को जनपद न्यायालय पीलीभीत तथा बाह्य न्यायलय बीसलपुर मे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो ताकि अधिक से अधिक मामलों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया जा सकेगा।