पीलीभीत : लाल बहादुर शास्त्री शिक्षा निकेतन में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस कार्यक्रम ।

पीलीभीत : आज बाल दिवस के उपलक्ष्य में लाल बहादुर शास्त्री शिक्षा निकेतन राजीव कालोनी में खेल प्रतियोगिताएँ ( खो खो , मेंढक कूद , जलेबी खाओ, म्यूजिकल चेयर ) आदि कराई गई जिसमें क्रमशः अनुज, निदा, रोहित, विष्णु, अर्जुन, आदि छात्र छात्राएं विजेता घोषित हुए तथा साथ ही साथ बच्चों के लिए डांस, सिंगिंग, आदि कार्यक्रम भी कराये गए जिसमें अनाया, मांसी, प्रियल, स्वाती, आदि कई बच्चों ने प्रदर्शन किया ।
कार्यक्रम का सफल संचालन शिवांग गंगवार ने किया । विद्यालय के प्रबंधक राकेश जायसवाल ने बच्चों का मार्गदर्शन किया उन्होंने बताया कि बच्चों को शिक्षक के द्वारा किस प्रकार शिक्षा दी जाती है तथा किस प्रकार उनकी प्रगति हो सकती है उन्होंने बच्चों को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के बारे में भी बताया ।
अतिथियों ने विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करा कर इस कार्यक्रम को सिवाग गंगवार जी ने अपने निर्देशन में संपन्न कराया ।