पीलीभीत :फीस जमा न होने पर बच्चों को परीक्षा देने से रोका

पीलीभीत पूरनपुर।स्कूल फीस जमा न होने पर दर्जनों बच्चों को स्कूल प्रबंधन ने परीक्षा से दूर कर दिया।कई घंटों तक छात्र परीक्षा देने के इंतजार में खड़े रहे।मामले ने जब तूल पकड़ा तो पुलिस मौके पर पहुंची।काफी देर तक चले घटनाक्रम के बाद बच्चे परीक्षा दे सके।स्कूल के इस रवैया को लेकर अभिभावको में काफी रोष देखा जा रहा है।
नगर का सेंट जोसेफ स्कूल आए दिन सुर्खियों में रहता है। स्कूल में अर्धवार्षिक परीक्षाएं इन दिनों चल रही हैं।
शुक्रवार को बच्चे परीक्षा देने के लिए स्कूल पहुंचे।आरोप है कि बच्चों के फीस जमा न होने पर स्कूल के फादर राजेश ने सभी बच्चों को परीक्षा से बाहर कर दिया।कई घंटे तक बच्चे मैदान में खड़े रहे।सूचना पर अभिभावक भी पहुंच गए।स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने परीक्षा में शामिल ना होने को लेकर हंगामा शुरू कर दिया।काफी समझाने का प्रयास किया।लेकिन स्कूल के फादर ने एक ना सुनी बच्चों के अभिभावक ने स्कूल प्रबंधन पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। घटनाक्रम को लेकर मामले ने तूल पकड़ लिया। सूचना मिलने पर नगर चौकी इंचार्ज ज्ञानेश्वर सिंह पुलिस टीम के साथ सेंट जोसेफ स्कूल पहुंचे।उन्होंने जानकारी जुटाई काफी देर तक मामले को लेकर हंगामा चलता रहा।मामला शांत होने के बाद बच्चों को परीक्षा देने के लिए हामी भरी।काफी देर तक बच्चे रोते विखलते रहे। अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।हाजी लाडले ने कोतवाली पुलिस को इस मामले की तहरीर दी है।जिसमें फादर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।कोतवाल अशोक पाल ने बताया फीस जमा ना होने पर स्कूल में कुछ बच्चों को परीक्षा देने से रोक दिया गया था।पुलिस मौके पर गई थी काफी प्रयास के बाद बच्चे परीक्षा में शामिल हो सकें। स्कूल के फादर राजेश ने बताया बच्चों की एक साल से अधिक महीने से फीस जमा नहीं थी।इसलिए उनको रोका गया था।अब बच्चों को परीक्षा देने के लिए कह दिया गया है।