पूरनपुर : माई विंग्स इंटरनेशनल स्कूल घुँघचिहाई के बच्चों द्वारा ग्राम नवीची में पोषण अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों ने एक नाट्य के माध्यम से लोगों को पोषण के प्रति जागरूक किया तथा फास्ट फूड खाने से होने वाले हानिकारक दुष्प्रभावों जैसे – मोटापा, हृदय रोग, मधुमेह, पाचन एवं मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के विषय में बताया तथा सभी लोगों से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को फास्ट फूड न खाने दें और स्वयं भी ना खाएं ।, वहाँ उपस्थित लोगों ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए इस नाट्य की खूब प्रशंसा की और उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक सरल गुप्ता,अंकिता गुप्ता प्रधानाचार्य रविकांत दुबे ,आलोक कुशवाहा ,आशीष मिश्रा रमेश पाल, मुनीश कुमार ,सतीश कुमार, अंकित मिश्रा, आशीष वाजपेई, विष्णु पाराशर आदि मौजूद रहे।
पीलीभीत : बच्चों ने एक नाट्य के माध्यम से लोगों को पोषण के प्रति जागरूक किया।
