पूरनपुर-जहां बच्चों के लिए शिक्षा ग्रहण करने हेतु सरकार तमाम प्रकार से योजनाओं को लागू करती है। जिसमें सरकार द्वारा नई शिक्षा तकनीकी पद्धति, बिजली,लड़की,पानी, शौंचालय,पठन सामग्री, स्कूल ड्रेस आदि शामिल हैं। ऐसे में शिक्षा के मंदिर तक पहुंचने के लिए बच्चों को बारिश के पानी व कीचड़ का सामना करना पड़े, तो ऐसे विद्यालय में बच्चे कैसे जाना पसंद करेंगे?
बता दें कि ऐसा ही मामला पूरनपुर ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जनकापुर का है । यह विद्यालय ग्राम पंचायत नरायनपुर ता0 घुंघचिहाई का है ,जिसके ग्राम प्रधान कंधई सिंह हैं । प्रत्येक ग्राम पंचायत में कायाकल्प के तहत विद्यालय की देखरेख व दायित्व ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी के अधीन होता है लेकिन फिर भी ग्राम प्रधान एवं सचिव की नजर विद्यालय जाने वाले रास्ते पर अभी तक नहीं पड़ी। अधिकारियों की अनदेखी का नतीजा गांव के गरीब परिवार के सरकारी स्कूल में पढ़ने बाले बच्चे भुगत रहे हैं। जिसको लेकर बच्चों एवं अभिभावकों में भारी रोष व्याप्त है। उन सभी की चिंता है की बच्चे सड़क की दुर्दशा देख विधालय जाने से मना करते हैं।