शासन के निर्देश पर चलाए जा रहे ओवरलोड के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत आज पूरनपुर एवं बरेली मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें दो वाहन ओवरलोड संचालित पाए गए उनके विरुद्ध सीज की कार्यवाही करते हुए एक वाहन को पूरनपुर चीनी मिल चैकी में बंद किया गया जिससे 85000 रुपए प्रशमन शुल्क वसूला गया तथा दूसरे वाहन को ललौरीखेड़ा पुलिस चैकी में सीज किया गया जिससे रू. 65000 प्रशमन शुल्क की प्राप्ति हुई। ओवरलोडिंग वाहनों की चेकिंग के साथ-साथ मंडलीय कार्यालय बरेली द्वारा निर्धारित मानक से अधिक प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के विरुद्ध जांच मशीन उपलब्ध कराकर जांच कार्यवाही के निर्देशों के अनुपालन में मार्ग पर संचालित हो रहे वाहनों की प्रदूषण जाँच मशीन द्वारा जांच की गई जिसमें 10 वाहन मानक से अधिक प्रदूषण उत्पन्न करते हुए पाए गए जिनके विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए चालान किए गए। इस अभियोग में चालान की राशि रू. 10000 है इसी प्रकार वाहन पर मार्ग पर बिना एचएसआरपी नंबर प्लेट के संचालित हो रहे 5 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही अमल में लाई गई।