पीलीभीत :आधार कार्ड बनवाने के नाम पर ग्रामीणों से की जा रही ठगी

पीलीभीत पूरनपुर ; आधार कार्ड बनाने के नाम पर ग्रामीणों की जमकर जेब काटी आ रही है।आरोप है कि ग्रामीणों से आधार कार्ड बनवाने के नाम पर जमकर उगाही की जा रही है।इसको लेकर ग्रामीणों में खासा रोष देखा जा रहा है।

आधार कार्ड बनवाए जाने को लेकर इन दिनों ग्रामीण इधर-उधर भटक रहे हैं।छात्र व ग्रामीण आधार कार्ड बनवाने को लेकर लगातार चक्कर काटने को मजबूर हो रहे हैं।नगर के बीएसएनल एक्सचेंज ऑफिस में आधार कार्ड बनाने का काम कैंप लगाकर किया जा रहा है। आरोप है कि आधार कार्ड बनवाने के नाम पर ग्रामीणों व छात्रों से मनमाने तरीके से दाम वसूले जा रहे हैं। इसके चलते दूरदराज से आने वाले ग्रामीणों को आधार कार्ड बनवाना टेढी खीर साबित हो रहा है।आरोप है कि कैंप में जो अधिक रुपए देता है उसका आधार कार्ड बना दिया जाता है।जो अधिक में नहीं दे पाते है उनका आधार नही वनाया जा रहा है।इससे ग्रामीण इधर उधर भटकते रहते हैं।आधार कार्ड कैंप को देखने वाले अधिकारी निरीक्षण तक नहीं कर पा रहे हैं।ग्रामीणों व छात्रों का कहना है कि अगर आधार कार्ड कैंप पर अधिकारियों का समय-समय पर निरीक्षण होता रहे तो धन उगाही पर रोक लग सकती है।लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है।इसको लेकर ग्रामीणों में खासा रोष बना हुआ है।खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार ने बताया आधार कार्ड के नाम पर धन उगाही का मामला उनके संज्ञान में नहीं है।अगर ऐसा है तो गलत है।