पूरनपुर। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत क्षेत्र पंचायत सदस्यों के दूसरे बैच के चल रहे ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण का समापन हो गया।अंतिम दिन सभी को प्रमाण पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत ब्लाक सभागार में चल रहे दूसरे बैैच का दो दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को समापन हो गया।अंतिम दिन बड़ी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लाक सभागार पहुंचकर प्रशिक्षण में भाग लिया।ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित राजू ने क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधियों के साथ साझा कर प्रशिक्षण हेतु वातावरण बनाया।प्रशिक्षक रश्मि राठौर,कंचन कुमार,अमरीष पटेल ने क्षेत्र पंचायत का गठन,क्षेत्र पंचायत की समितियों एवं उनके कार्य,क्षेत्र पंचायत विकास योजना,15 वां वित्त एवं पंचम राज्य वित्त आयोग,स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं पंचायतों को ओडीएफ प्लस के रूप में तैयार किया जाना। मंगलवार को प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रमाण पत्र सौंपे गए।अधिकारियों ने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी।इस दौरान खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार,एडीओ पंचायत अजय देवल,छोटू दीक्षित के अलावा शोएब खां फूलवावू,सीपी सक्सेना,राजपाल,धन देवी,गिरजा शंकर,रामबेटी,उस्मान,सुमित कुमार सहित कई मौजूद रहे।